मुंबई। यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के बीच एसी सुविधा स्पेशल ट्रेन तथा अहमदाबाद से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
ये स्पेशल ट्रेनें पूर्णत: आरक्षित होंगी तथा इनके किराये विशेष शुल्क के साथ देय होंगे। 82901/82902 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली साप्ताहिक सुपरफास्ट एसी ’सुविधा’ स्पेशल ट्रेनों के 12 फेरे लगेगें तो दूसरी ट्रेन 82941/82942 अहमदाबाद-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के 14 फेरे लगेंगे।
पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार ट्रेन सं. 82901 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली साप्ताहिक सुपरफास्ट एसी ‘सुविधा’ स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से 16.00 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 7.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
यह ट्रेन 7, 14, 21, 28 अक्टूबर तथा 4 एवं 11 नवम्बर, 2016 (6 फेरे) को चलाई जायेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में, ट्रेन सं. 82902 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट एसी ‘सुविधा’ स्पेशल ट्रेन शनिवार को नई दिल्ली से 14.50 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 6.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
यह ट्रेन 8, 15, 22 एवं 29 अक्टूबर, 2016 तथा 5 एवं 12 नवम्बर, 2016 (6 फेरे) को चलाई जायेगी। यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में यह ट्रेन सिर्फ वडोदरा एवं कोटा जं. स्टेशन पर ठहरेंगी। इस ट्रेन में एसी द्वितीय टियर, एसी तृतीय टियर तथा पेंट्रीकार डिब्बे होंगे।
दूसरी ट्रेन 82941/82942 अहमदाबाद-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के 14 फेरे लगेंगे। ट्रेन सं. 82941 अहमदाबाद-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से शनिवार को 16.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 6.50 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।
यह ट्रेन 1, 8, 15, 22, 29 अक्टूबर तथा 5 एवं 12 नवम्बर, 2016 (7 फेरे) को चलाई जाएगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 82942 दिल्ली सराय रोहिल्ला-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला से रविवार को 16.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 7.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
यह ट्रेन 2, 9, 16, 23, 30 अक्टूबर तथा 6 एवं 13 नवम्बर, 2016 को चलाई जायेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में पालनपुर, आबू रोड, अजमेर, जयपुर तथा गुडग़ाँव स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी द्वितीय टियर, एसी तृतीय टियर तथा पेंट्रीकार डिब्बे होंगे।
ट्रेन सं. 82901 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली साप्ताहिक सुपरफास्ट एसी ‘सुविधा’ स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 7 सितम्बर, 2016 से 30 दिनों की अग्रिम आरक्षण अवधि के अनुसार तथा ट्रेन सं. 82941 अहमदाबाद-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 8 अगस्त, 2016 से 60 दिनों की अग्रिम आरक्षण अवधि के अनुसार सभी पीआरएस काउन्टरों एवं आइआरसीटीसी वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।