Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
किस प्रकार के आहर के बदलाव से हम ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं - Sabguru News
Home Latest news किस प्रकार के आहर के बदलाव से हम ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं

किस प्रकार के आहर के बदलाव से हम ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं

0
किस प्रकार के आहर के बदलाव से हम ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं
Heat your skin through these home remedies in summer

Heat your skin through these home remedies in summer

सबगुरु न्यूज़: अगर आप भी ब्यूटी प्रोडक्ट बदल बदल कर परेशान हो गए हैं और बिना किसी ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल किये भी आप अपनी स्किन को सुन्दर और चमकदार बना चाहते हैं  तो अपने आहार में बदलाव से यह हो सकता है ऐसे बहुत सारे आहार है जिनका सेवन करके आप अपनी खूबसूरती में चार चाँद लगा सकती है इन आहारों के सेवन से ना सिर्फ आपकी त्वचा दमकने लगेगी बल्कि आपकी ये खाने से आपकी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है|

शराब की लत को छोड़ना चाहते हैं तो करे रोजाना ये…

अगर आप खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन का सपना देखती है तो आज से ही अपने खाने में खीरे को शामिल कर ले. खीरा हमारी स्किन को अंदर से साफ करने में मदद करता है खीरे को इंटरनल क्लीन्जर भी कहा जाता है इसमें पानी की अधिक मात्रा मौजूद होती है जिसके कारण यह पेट के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है||

खीरे को आंखों पर रखने से आँखों को ठंडक मिलती है खीरा आंखों की सूजन को दूर करता है और साथ ही काले घेरो से भी निजात दिलाता है. विटामिन सी से भरपूर खीरा खाने से आपकी त्वचा चमकदार बनती है

अगर कैंसर से रहना हैं दूर तो इसका सेवन जरूर करें

एवोकैडो के सेवन से वजन हमेशा कण्ट्रोल में रहता है इसके नियमित सेवन से कमर और पेट की चर्बी कम होती है और साथ ही एवोकैडो त्वचा में भी निखार लाता है

तरबूज के अंदर स्किन को साफ करने वाले कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते है पानी की अधिक मात्रा होने के कारण यह हमारी त्वचा को नमी प्रदान करने का काम करता है तरबूज विटामिन ए और सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो हमारी स्किन में निखार लाने का काम करती है|

कैसे हरी मिर्ची हमारी सेहत के लिए हैं फायदेमंद

डार्क चॉकलेट के सेवन से एंटी-एजिंग की समस्या को हल किया जा सकता है डार्क चॉकलेट स्किन को यूवी किरणों से बचाने का काम करती है|