Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कौन से काम करने पर वाइफ होती हैं खुश, जानिए यहां - Sabguru News
Home Latest news कौन से काम करने पर वाइफ होती हैं खुश, जानिए यहां

कौन से काम करने पर वाइफ होती हैं खुश, जानिए यहां

0
कौन से काम करने पर वाइफ होती हैं खुश, जानिए यहां
What works are Wife, please know here

What works are Wife, please know here

सबगुरु न्यूज़: क्या आप भी अपनी लाइफ पार्टनर के काम में मदद करते हैं, अगर नहीं करते तो अब करना शुरू कर दें। हम आपकों बता दें कि महिलाओं को ऐसे पुरुष खूब भाते हैं जो घर के कामकाज में मदद करते हैं।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: जाने HEALTH को कैसे सुधारें देखे इस वीडियो में

इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि घर के काम में मदद न करने वाले पार्टनर के साथ महिलाओं की अक्सर अनबन हो जाया करती है और रिश्ते में दरार आ जाती है।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: अब गायों का भी बनेगा ‘आधार’ देखे क्या होने वाला है

स्टॉकहॉम यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के मुताबिक घर के काम में अपने पार्टनर का साथ देना आपके रिश्ते पर अच्छा असर डालता है, जिससे रिश्ते में संतुष्टि और स्थिरता आती है। जो लोग घर के कामों में बहुत ज्यादा बिजी होते हैं वो नाखुश होते हैं और अपने पार्टनर से ब्रेकअप कर सकते हैं।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: बंदर जो लेता है सेल्फी देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

रोमांस करते हुए ये सब सोचती हैं महिलाएं यह दिखाता है कि अपने पार्टनर से कितना प्यार करते हैं आप

शोधकर्ताओं के अनुसार पिछले एक दशक में शादी के मायने काफी बदल गए हैं. अब परिवार में केवल आदमी कमाने नहीं जाते, बल्कि महिलाएं भी नौकरी कर रही हैं. इसके साथ ही वो घर की जिम्मेदारी भी उठा रही हैं और बच्चों को संभाल रही हैं. इतनी सारी जिम्मेदारियां उठाते हुए वो तनाव महसूस करती हैं, जिससे उनकी शादी पर खतरा बढ़ता है

HOT NEWS UPDATE VIDEO: क्या होता है काला जादू, जानिए इससे जुड़े पहलु

इसलिए जरूरी है कि उनका पार्टनर घर के काम में उनकी मदद करे. ऐसा कर के आप अपने पार्टनर के लिए अपना प्यार और केयर भी दिखाते हैं ।  जो पुरुष घर के काम से बचते हैं, उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि इसका असर उनके साथी पर पड़ रहा है।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: देखें इस गर्मी में कैसे कपड़े पहननें चाहिए

कहीं आपका पार्टनर भी इनके जैसा तो नहीं?

अपने पार्टनर को बताएं उनके साथ की अहमियत

अगर आपका साथी आपके साथ काम में आपकी मदद नहीं करता/करती तो आप उन्हें प्यार से समझाएं कि आपको उनकी मदद की जरूरत है।  एक बार काम खत्म होने के बाद उन्हें यह जरूर बताएं कि उनके साथ कि उनकी मदद से आपको क्या फायदा हुआ है ।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: हॉस्टल की हॉट गर्ल का वीडियो हुआ leaked

माना जाता है कि एक रिश्ते में जब दो लोग मिलकर साथ काम करते हैं तो यह उनके मजबूत रिश्ते की पहचान है ।  इसके साथ ही आपके बच्चे और परिवार प्यार और केयर का महत्व समझेंगे और खुद भी यह आदत सीखेंगे ।  जिससे आपका परिवार और मजबूत होगा ।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE