Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
व्हाट्स एप का डिजिटल भुगतान क्षेत्र में उतरने का इरादा - Sabguru News
Home Breaking व्हाट्स एप का डिजिटल भुगतान क्षेत्र में उतरने का इरादा

व्हाट्स एप का डिजिटल भुगतान क्षेत्र में उतरने का इरादा

0
व्हाट्स एप का डिजिटल भुगतान क्षेत्र में उतरने का इरादा
Whatsapp explores UPI for digital payments in india
Whatsapp explores UPI for digital payments in india
Whatsapp explores UPI for digital payments in india

नई दिल्ली। मैसेजिंग एप व्हाट्सएप जल्द डिजिटल भुगतान सेवा क्षेत्र में उतर सकती है। इसकी शुरुआत वह भारत से करेगी। यह फेसबुक की इकाई है। फिलहाल व्हाट्सएप भारत में लेनदेन प्रमुख की नियुक्ति की तैयारी में है।

फरवरी में व्हाट्सएप के सह संस्थापक ब्रायन एक्टन ने आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की थी। इस बैठक में यह विचार विमर्श हुआ था कि कंपनी भारत के डिजिटल कॉमर्स क्षेत्र में किस तरीके से योगदान दे सकती है।

भारत व्हाट्सएप के लिए सबसे बड़े बाजारों में से है। इसके एक अरब से अधिक उपयोगकर्ताओं में से 20 करोड़ भारत में हैं।

व्हाट्सएप की वेबसाइट पर विज्ञापन के अनुसार कंपनी को तकनीकी और वित्तीय पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति की तलाश है, जिसके पास यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यूपीआई, पेंमेट एप और आधार नंबर के बारे में भी समझ हो।