नई दिल्लीः इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के पिछले कई महीने से रिवोक (revoke) फीचर पर काम करने की खबर सामने आती रही हैं।
अब खबर है कि इस फीचर को व्हाट्सएप के वेब वर्जन पर शुरु कर दिया गया है। रिवोक एक ऐसा फीचर होगा जिससे मैसेज भेजने के बाद भी एडिट या डिलीट हो सकेगा।
व्हाट्सएप से जुड़े स्क्रीनशॉट्स लीक करने के लिए आना जाने वाला @WABetaInfo ट्वीट के जरिए एक तस्वी शेयर की है जिसमें रिवोक फीचर नजर आ रहा है। इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि यूजर मैसेज भेजेने के पांच मिनट के अंदर इसे अनसेंड कर सकते हैं।
इसके अलावा WABetaInfo ने एक और स्क्रीन शॉट लीक किया है जिसमें एंड्रॉयड बीटा यूजर्स वर्ज़न 2.17.148 पर नए फॉन्ट शॉटकट जोड़ने की खबर भी है। WABetaInfo का दावा है कि इस वर्जन में टाइपिंग के दौरान टेक्स्ट को बोल्ड करने या इटैलिक बनाने के लिए टेक्स्ट में सिंबल लगाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि डायरेक्ट ऑप्शन मिलेगा। ये बीटा टेस्टर्स के लिए हैं ऐसे में इसे ऑफिशियली लॉन्च होने में वक्त लग सकता है।