“मास्टर जी:
मुहावरे का अर्थ बताओ
सांप की दुम पर पैर रखना
स्टूडेंट: पत्नी को मायके जाने से रोकना!
मास्टर जी समझ नही पा रहे हैं कि इतनी गहरी जानकारी इन्हें कैसे हुई!!
आजकल के बच्चे क्या समझेंगे
हमने किन मुश्किल परिस्थितियों में पढ़ाई की है,
कभी कभी तो मास्टर जी हमें
मूड फ्रेश करने के लिये ही कूट दिया करते थे!!
एम्प्लोयी (Employee):
हेलो बॉस, मुझे टेररिस्ट ने पकड़ लिया है,
दोनों हाथ काट दिए, आँख फोड़ दी, किडनी निकाल ली..
बॉस:
देख ले…. हो सके तो आजा, आज Audit है!
पप्पु की गाड़ी कीचड मे फँस गई ..
टप्पु : क्या हुआ पप्पु
पप्पु : गाड़ी फँस गई यार अब इंतजार कर रहा हूँ
टप्पु : किसका
पप्पु : निरमा वाली तीन औरतों का..
गर्मी के वजह से रिश्तों पर पड़ रहा है असर ..
एक बच्चे से पूछा गया की तुम किसके पास सोओगे?
मम्मी के पास की पापा के पास ???
बच्चा बोला: मैं तो कूलर के पास सोऊँगा.
कल रात एक शादी में गया ।
वहां, जैसे ही डीजे ने यह गाना बजाया…
‘जिसको डांस नहीं करना वो जाकर अपनी भैंस चराए’
ज्यादातर पति अपनी पत्नी को खाना खिलाने ले गए !!!
दोस्त की शादी में इतना नागीन डान्स करा
कि
दोस्त का बाप भी पूछा बैठा..
“बेटा शादी होने देगा
या नागमणी लेकर ही मानेगा”? 😀
शिक्षक: MATHS का फुल फॉर्म बताओ..??
छात्र: मेरी आत्मा तुझे हमेशा सताएगी..!
टीचर आज तक सोच रहा है…कि लड़के ने फूल फॉर्म बताया था कि बददुआ दी थी..