Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
how whatsapp video call
Home Breaking कैसे करें वाट्स एप से वीडियो कॉल?

कैसे करें वाट्स एप से वीडियो कॉल?

0
कैसे करें वाट्स एप से वीडियो कॉल?
how whatsapp video call
how whatsapp video call
how whatsapp video call

वाट्सएप ने लंबे इंतजार के बाद अपने यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग की सुविधा शुरू की। यह सुविधा आपको वाट्स एप के अपडेट वर्जन में मिलेगी। वाट्स एप की अपडेट वीडियो कॉलिंग का मुकाबला अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जैसे स्काईप और गूगल डुओ।

इसे कैसे स्टार्ट करें?

यहां पर आप वाट्स एप पर वीडियो कॉल कर सकते हैं।
1. आपके स्मा्रटफोन में वाट्स एप के लेटेस्ट वर्जल को अपडेट करना होगा।
2. वाट्स एप को लॉन्च करें और कॉन्टेक्ट नंबर की लिस्ट में जाकर जिसे वीडियो कॉल करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें। और कॉल करने के बटन पर क्लिक करें।
3. इसे आप एक बार करें। यह एप आपको वीडियो और वॉयस कॉल करने के ऑपशन देती है।
4. वीडियो कॉल के ऑपशन पर क्लिक करे और बात करें।

वीडियो कॉल करने के लिए आपके स्मार्ट फोन में वाट्स एप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए अन्यथा आप वीडियो कॉल नहीं कर पाएंगे।

हमने कुछ कॉल करने की कोशिश की और हमें यह नई सुविधा काफी पंसद आई। यदि आप वाई-फाई का उपयोग करते हुए कॉल करते हैं तो इसकी वीडियो और ऑडियो की क्वालिटी बहुत अच्छी है किन्तु मोबाइल डेटा में इसकी क्वालिटी गिर जाती है।

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि वाट्सएप का वीडियो कॉलिंग फिचर अपने प्रतिद्वंद्वी जैसे स्काईप, डुओ और वाइबर के बीच अपने जगह बना पाएगा।