Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वाट्सअप पर वापसी करेगा पुराना टेक्स्ट स्टेटस फीचर्स - Sabguru News
Home Breaking वाट्सअप पर वापसी करेगा पुराना टेक्स्ट स्टेटस फीचर्स

वाट्सअप पर वापसी करेगा पुराना टेक्स्ट स्टेटस फीचर्स

0
वाट्सअप पर वापसी करेगा पुराना टेक्स्ट स्टेटस फीचर्स
whatsapp's sweets old text based status are back in the latest beta
whatsapp's sweets old text based status are back in the latest beta
whatsapp’s sweets old text based status are back in the latest beta

नई दिल्ली। वाट्सअप के टेक्स्ट स्टेटस वाले फीचर को उपभोक्ता ठीक उसी तरह से यूज कर पाएंगे, जैसे पहले इस्तेमाल करते थे। अबाउट में जाकर आपको टेक्स्ट स्टेटस डालना होगा।

कॉन्टैक्ट्स को यह स्टेटस तब नजर आएगा, जब वे कोई चीज शेयर करने के लिए आपका कॉन्टैक्ट खोलेंगे। यूजर्स से नेगेटिव फीडबैक मिलने के बाद वॉट्सअप अब फिर से पुराना वाला स्टेटस फीचर लाने जा रहा है।

पुराना वाला फीचर हाल ही में बीटा वर्जन में नजर आया था मगर अब वॉट्सअप ने भी पुराने फीचर को लाने की पुष्टि कर दी है। फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टंट मेसेंजर ऐप ने टेक क्रंच को बताया कि पुराने वाले स्टेटस फीचर को वापस लाया जाएगा।

अगले हफ्ते तक सभी ऐंड्रॉयड उपभोक्ता इस फीचर को इस्तेमाल कर पाएंगे और उसके बाद आईफोन के लिए भी इसे जारी कर दिया जाएगा।

कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हमने उपभोक्ता की बात सुनी है। लोग पुराने वाले फीचर को मिस कर रहे हैं। इसलिए हमने प्रोफाइल सेटिंग्स में अबाउट सेक्शन में इसे जोड़ दिया है। अब उपभोक्ता अपने अपडेट और नाम के साथ लोगों को दिखेंगे।

साथ ही एक ऐसे फीचर पर भी काम हो रहा हैं जिससे उपभोक्ता अपने फ्रेंड्स और फैमिलीज़ के साथ फोटो, विडियो और जीआईएफ शेयर कर सकेंगे। मुख्य बात यह है कि वॉट्सऐप का ‘स्टेटस स्टोरीज’ फीचर हटाया नहीं जा रहा है।

यह भी मौजूद रहेगा मगर अलग टैब में। आप इसमें फोटो और वीडियोज़ डाल सकते हैं और स्नैपचैट की तरह ये 24 घंटों में अपने आप हट जाएंगे। इस फीचर को पूरी तरह से डिसेबल नहीं किया जा सकेगा।