Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जीप से टकराने से बची थार एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला - Sabguru News
Home Rajasthan Jodhpur जीप से टकराने से बची थार एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला

जीप से टकराने से बची थार एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला

0
जीप से टकराने से बची थार एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला
when a jeep struck in front of speedy thar express train in jodhpur
when a jeep struck in front of speedy thar express train in jodhpur
when a jeep struck in front of speedy thar express train in jodhpur

जोधपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच संचालित होने वाली थार एक्सप्रेस शनिवार तड़के लोको पायलट्स की सजगता के कारण हादसे का शिकार होने से बच गई।

जोधपुर से देर रात रवाना हुई थार एक्सप्रेस दनदनाती हुई मुनाबाव की तरफ बढ़ रही थी कि कवास और उत्तरलाई के बीच एक लेवल क्रॉसिंग पर लोको पायलट ने कुछ अवरोध देख आपात ब्रेक लगा दिए। इस क्रॉसिंग पर पटरियों के बीच एक जीप फंसी हुई थी।

भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस शुक्रवार रात एक बजे जोधपुर के उपनगरीय रेलवे स्टेशन भगत की कोठी से रवाना हुई। यह रेल रास्ते में बगैर रुके सीधे भारत के अंतिम रेलवे स्टेशन मुनाबाव जाती है।

जोधपुर से मुनाबाव के बीच कोई ठहराव नहीं होने के कारण 302 यात्रियों को लेकर थार एक्सप्रेस तेज गति के साथ आगे बढ़ रही थी। इस बीच कवास से थोड़ा आगे निकलने पर लोको पायलट पूनमचंद और सहायक लोको पायलट हीरालाल को पटरियों पर कुछ अवरोध नजर आया।

लोको पायलट ने तुरंत आपात ब्रेक लगा थार एक्सप्रेस की गति को कम करते हुए रोक दिया। थार एक्सप्रेस लेवल क्रॉसिंग पर पटरियों के बीच में खड़ी एक जीप के बिलकुल निकट जाकर ठहरी। यदि लोको पायलट्स सजगता नहीं दिखाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

यह क्रॉसिंग पार करते समय पटरियों के बीच पहुंच जीप खराब हो गई और वहीं अटक गई। बाद में लोको पायलट की मदद से जीप को धक्का लगा पटरियों से हटाया गया। करीब पंद्रह मिनट तक वहां ठहरने के पश्चात थार एक्सप्रेस मुनाबाव के लिए रवाना हो पाई।