जयपुर। राजधानी के आमेर थाना इलाके के बिलोची गांव में न्यू गणपति स्कूल के पास खेत में शनिवार को एक पैंथर आने से हड़कंप मच गया।
डेढ़ साल की इस मादा पैंथर ने खेत में काम कर रहे किसान पर हमला कर दिया। किसान की चीख- पुकार सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने पैंथर को पीट- पीटकर अधमरा कर दिया।
राजधानी के आबादी वाले इलाकों में पैंथर का आंतक लगातार बढ़ता जा रहा है। जंगल में पानी और खाने की कमी के चलते पैंथर आबादी वाले क्षेत्रों में घुस रहे हैं।
शनिवार को भी बिलोची गांव में पैंथर के आने से हड़कंप मच गया। पैंथर ने खेत पर काम रहे किसान संजू पलसानिया पर हमला बोल दिया।
किसान की चीख- पुकार सुनकर सैंकड़ो ग्रामीण लाठी- डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और पैंथर को पीट- पीटकर अधमरा कर दिया। लाठी- डंडों की मार से पैंथर घायल हो गया।
घायल पैंथर को ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर वन विभाग को सूचना। इसके बाद वेटनरी डॉ. अशोक तंवर के साथ वन विभाग का अमला पैंथर को रेस क्यू कर जयपुर चिडिया घर लाया। यहां पैंथर का उपचार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों राजस्थान विश्व विद्यालय के आवासीय क्वाटर में भी पैंथर घुस गया था।