Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जब दुकानदार कहता है कि आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे तो – Sabguru News
Home Humor जब दुकानदार कहता है कि आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे तो

जब दुकानदार कहता है कि आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे तो

0
जब दुकानदार कहता है कि आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे तो
Black money has also become like a beautiful girl

लालू चाचा दूर के
चारा खाये चूर के
नितीश को दिया प्याली में
समधी को दिया थाली में
नितीश गए रूठ
गठबंधन गया टूट!!

कभी सुना है कि किसी मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने पर उसे बधाई दी जाए.
मोदी जी भी ना मस्ती करने का कोई मौका नही छोड़ते

जब दुकानदार कहता है कि आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे।

तो एक बात हमेशा याद रखना कि इसमें ‘चूना’ शब्द Silent होता है।

मोदी सरकार की सबसे खास बात यह है कि इनसे कोई कुछ मांग नहीं रहा है,
जिसके पास जो था, वही बचाने में लगा है।

आज तक यह नहीं समझ आया कि अगर नहाने के बाद शरीर साफ होता है, तो फिर तौलिया गंदा कैसे हो जाता है?

कल रास्ते में स्कूल में साथ पढ़ने वाली एक लड़की दिखी।
मैंने पूछ लिया, “तुम्हें याद है हम साथ में पढ़ते थे?”
उसने जवाब दिया, “पढ़ती तो मैं थी, तू तो मुर्गा बनता था।”

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE