नई दिल्ली। दिल्ली के बाराखंबा रोड मेट्रो स्टेशन पर शनिवार शाम को अचानक लिफ्ट बंद हो जाने के बाद लिफ्ट में एक महिला समेत तीन लोग करीब एक घंटे तक फंसे रह गए।
तकनीकी कारणों से लिफ्ट के बीच रास्ते बंद हो जाने के बाद लिफ्ट में फंसे तीनों लोगों के लिए आफत आ गई। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची तकनीकी टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी पीड़ितों के लिफ्ट से सकुशल बाहर निकाला।
दिल्ली मेट्रो के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया हादसा शनिवार शाम करीब पांच बजे बाराखंबा मेट्रो स्टेशन की है। इस दौरान लिफ्ट संख्या-3 में तकनीकी खराबी आने की वजह से लिफ्ट का माध्यम से मेट्रो लेने के लिए जा रही एक महिला और दो शख्स लिफ्ट के रुक जाने से लिफ्ट में ही फंस गए।
लिफ्ट में फंस जाने के बाद पीड़ितों ने लिफ्ट में लगे आपातकालीन बटन दबाकर मेट्रो स्टेशन प्रशासन को मामले की सूचना दी। घटना की खबर मिलते ही मेट्रो की तकनीकी टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। इस दौरान तकनीकी टीम को लिफ्ट को सुचारू करने में एक घंटे का समय लग गया।
इस दौरान राहत कर्मियों की टीम ने पीड़ितों तक पानी और ऑक्सीजन भी पहुंचाई। बाद में लिफ्ट को ठीक कर सभी पीड़ितों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।