Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मर्सडीज़ की यह न्यू कार कब होगी लांच जाने - Sabguru News
Home Breaking मर्सडीज़ की यह न्यू कार कब होगी लांच जाने

मर्सडीज़ की यह न्यू कार कब होगी लांच जाने

0
मर्सडीज़ की यह न्यू कार कब होगी लांच जाने
When will this car of Mercedes be launched

When will this car of Mercedes be launched

सबगुरु न्यूज़: मर्सिडीज़ AMG रेंज में जल्द ही दो नई टू-सीटर स्पोर्ट्स कार 21 अगस्त में लांच होने जा रही है|

महात्मा गाँधी की वो 5 गलतियां जिसकी सज़ा आज भी भारत चुका रहा है

यह शानदार कार AMG GT का हार्डकोर वर्जन है इस कार में 4.0 लीटर का ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 585 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा है जो पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। इस मर्सडीज़ का मुकाबला लैम्बोर्गिनी हुराकेन एलपी 580-2 और फेरारी 488 जीटीबी से होगा। इसकी टॉप स्पीड 318 किमी प्रति घंटा होगी, 100 की रफ्तार पाने में इसे 3.6 सेकंड का समय लगेगा।

इस उपाय से आप 20 दिन के अंदर-अंदर अपना मोटापा ख़त्म कर सकते हैं

कहा जा रहा है की इस कार की कीमत 3 करोड़ रूपए हो सकती है जीटी रोडस्टर को स्टैंडर्ड जीटी पर तैयार किया गया है इस में भी 4.0 लीटर का वी8 इंजन मिलेगा, इस कार में भी 4.0 लीटर का वी8 इंजन मिलेगा लेकिन इस कार का इंजन जी टी आर जितना पावरफुल नहीं होगा. इस कार में 476 पीएस की पावर और 630 एनएम का टॉर्क मिलेगा|

इस वर्कआउट से आप मात्र 20 दिन में ऐब्स बना सकते हैं

इसकी टॉप स्पीड 302 किमी प्रति घंटा होगी, 100 की रफ्तार पाने में इसे 4.0 सेकंड का समय लगेगा। इस कार का इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करेगा इसकी कीमत करीब 2.7 करोड़ रूपए के आसपास होगी। इसका मुकाबला लैम्बोर्गिनी हुराकेन आरडब्ल्यूडी स्पाइडर और फेरारी कैलिफोर्निया टी से होगा। अगर आपको इन कारो की ज्यादा जानकारी चाहिए तो आपको cardekho.com पर लॉग इन करना पड़ेगा|

“बेबी डॉल” गाने पर इस लड़की ने करा ऐसा डांस की आप सनी लिओनी को भी भुल जाएंगे

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE