Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
XIAOMI का यह स्मार्टफोन कब होगा लांच जाने – Sabguru News
Home Business XIAOMI का यह स्मार्टफोन कब होगा लांच जाने

XIAOMI का यह स्मार्टफोन कब होगा लांच जाने

0
XIAOMI का यह स्मार्टफोन कब होगा लांच जाने
These great offers are available on this smartphone of REDMI

When will this XIAOMI smartphone be launched

सबगुरु न्यूज़: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी XIAOMI के आगामी Mi MIX 2 स्मार्टफोन के बारे में अभी तक कई प्रकार की जानकारियां सामने आ चुकी है ऐसे में एक बार फिर से इसके बारे में खुलासा हुआ है जिसमे इसके लांच होने की तारीख को बताया गया है|

यह हैं सचिन तेंदुलकर की बिटीया सारा तेंदुलकर, देखें इनकी खुबसुरती

सामने आयी रिपोर्ट में बताया गया है कि Mi MIX 2 स्मार्टफोन 12 सितंबर को लांच होगा जिसे दो अलग अलग वेरियंट 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मैमोरी और 8जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ पेश किया जायेगा इसकी कीमत कि बात करे तो इसके दोनों वेरियंट को 3,999 यूआन यानि लगभग 38,400 रुपए और 4,999 यूआन यानि लगभग 48,000 रुपए में उपलब्ध करवाया जा सकता है|

जल्द लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी S9, जाने क्या-क्या हो सकते हैं फीचर्स

इसके बारे में पहले सामने आयी जानकारी में बताया गया था कि यह अपने पुराने वेरिएंट की तरह बड़े डिस्प्ले के साथ आएगा इसमें 6.44 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है इस स्मार्टफोन के दो वेरियंट आने की सम्भावना है इसमें स्नैपड्रैगन 626 के साथ 4GB रैम या स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ 6 GB रैम होगी. फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नागट पर आधारित मीयूआई 9 पर चलेगा कैमरे में इसमें 12MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है पावर के लिए इसमें 5349mAh की बैटरी दी जाएगी|

पेट्रोल की बर्बादी बंद, आ गई है पानी से चलने वाली बाइक

हाल में इसमें 9-मेगापिक्सल का रियर और 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाना बताया है किन्तु अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है वही फीचर्स को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है|

यह हैं जापान के 10 अजब गजब आविष्कार, देख हैरान हो जाएंगे आप

XIAOMI MI MIX 2 SMARTPHONE गैलरी

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE