Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जब खरीदना हो घर का राशन, तो फॉलो करें यह टिप्स - Sabguru News
Home Breaking जब खरीदना हो घर का राशन, तो फॉलो करें यह टिप्स

जब खरीदना हो घर का राशन, तो फॉलो करें यह टिप्स

0
जब खरीदना हो घर का राशन, तो फॉलो करें यह टिप्स

किसी ने सच कहा है कि शॉपिंग करना अपने आप में एक आर्ट है जो हर किसी को नहीं आती। जब बात हर म​हीने राशन खरीदने कि हो तो जरूरी नहीं की हर कोई इस काम में परफेक्ट हो।

लेकिन फिर अगर आप इसमें परफेक्ट होना चाहते हैं, तो आपको शॉपिंग करते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। आइए जानते हैं कि ग्रॉसरी शॉपिंग करते वक्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

आज हम ग्रॉसरी आइटम्स की बचत के साथ शॉपिंग कि कुछ कारगार टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलों कर आपका काम आसान हो जाएगा।

बनाएं लिस्ट

आप जब भी ग्रॉसरी आइटम्स खरीदने जाएं, तो अपने साथ लिस्ट जरूर लेकर जाएं। दरअसल, आप जब छोटे-बड़े सब सामान एक साथ खरीदते हैं, तो अक्सर कुछ सामान छूट जाते हैं। ऐसे में, अगर आपके हाथ में लिस्ट होगी, तो आप कोई सामान लाना नहीं भूलेंगे।

मेन्यू हो वीकली

बेहतर होगा कि आप ग्रॉसरी आइटम्स का वीकली मेन्यू बनाएं। अक्सर लोग मंथली ग्रॉसरी आइटम्स खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप वीकली मेन्यू बनाएंगे, तो आपकी रसोई में जरूर सभी आइटम्स मौजूद होंगे।

जब लगी हो भूख

अगर आपको बहुत जोर की भूख लग रही है, तो उस टाइम बिल्कुल भी शॉपिंग ना करें। यह कॉमन टिप्स है। दरअसल, आप जब भूखे होते हैं, तो ज्यादातर जंक फूड की ही शॉपिंग करते हैं। इस तरह आपकी जिम में की गई सारी मेहनत बेकार हो जाती है।

चलें हमेशा बजट बनाकर

आप जब भी शॉपिंग करने जाएं, तो पहले बजट बना लंे। इससे आपकी शॉपिंग बजट से बाहर नहीं जाएगी। वैसे भी, जब आपको अपना बजट मालूम होता है, तो आप कम रुपये में ज्यादा सामान खरीद लेते हैं।

प्रायरिटी डिसाइड करें

आप अगर बजट बनाकर चलेंगे, तो आपको पता होगा कि कौन-सा सामान आपके लिए जरूरी है। इससे आपका बजट कतई नहीं बिगड़ेगा। वहीं, सामान खरीदते हुए आप कैलकुलेट करते भी चलेंगे कि आपके पास कितने पैसे बचे हैं।

एकसाथ खरीद लें

अगर आप चाहते हैं कि आपको शॉपिंग में अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल जाए, तो आप बल्क में ग्रॉसरी आइटम्स लें। इससे आपको अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल जाएगा।

एक बार जांच करें

जब आपने अपनी जरूरत के तमाम आइटम्स ले लिए हैं, तो पेमेंट करने से पहले अपनी लिस्ट से उन्हें चेक जरूर कर लें। इससे आपका कोई भी सामान छूटेगा नहीं। बेहतर होगा कि आप पेमेंट भी आइटम चेक करने के बाद ही करें, ताकि आपको नया बिल न बनवाना पड़े।

हो ऑफर कि जानकारी

चूंकि ग्रॉसरी आइटम्स बहुत ज्यादा खरीदे जाते हैं। ऐसे में, आप सामान खरीदने से पहले स्टोर में दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में पता कर लें। इससे आप कम बजट में ज्यादा सामान खरीद सकते हैं।

इस्तेमाल करें कूपन

कई स्टोर कूपन वगैरह की भी फैसिलिटीज भी देते हैं। इनमें आपको शॉपिंग करने पर डिस्काउंट वगैरह दिया जाता है। आप जिस स्टोर पर शॉपिंग कर रहे हैं, अगर वहां यह फैसिलटी है, तो इसका फायदा जरूर उठाएं।

बिल करें चेक

आप जब भी बल्क में शॉपिंग करते हैं, तो कई बार स्टोरकीपर गलत बिल जोड़ देते हैं। इसलिए बिल लेने के बाद आप बिल में सारे आइटम्स चेक करें और उनके प्राइस भी देख लें।

चीजों को जांच लें

आप जब ग्रॉसरी आइटम्स लें, तो उन्हें अच्छी तरह जांच लें। कई बार वे खराब निकलते हैं और एक बार पेमेंट हो जाने के बाद बहुत कम स्टोर ही उन्हें रिटर्न लेते हैं। इसलिए बाद में नुकसान उठाने से बेहतर है कि आप उन्हें पहले ही चेक कर लें।