Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
BALO KO COLOUR KARNE KE TARIKE | बालों में कलर कराते इन बातों का खास ध्यान
Home Health बालों में कलर कराते समय दें इन बातों का खास ध्यान

बालों में कलर कराते समय दें इन बातों का खास ध्यान

0
बालों में कलर कराते समय दें इन बातों का खास ध्यान
hair colour sabguru.com

hair colour sabguru.com

बालों में कलर करवाने का फैशन आजकल आम हो गया है। हर कोई आपने बालों कलर करवा रहा है। यह जरूरी नहीं कि महिलाएं/ पुरूष केवल सफेद बालों को छिपाने के लिए ही हेयर कलर इस्तेमाल करते हैं बल्कि हेयर कलर एक फैशन स्टेटमैंट भी बनता जा रहा है पर ध्यान रहें की कहीं यही कलर बाल कल आपके लिए बड़ी मुसीबत न बन जाएं। कई बार आप फैशन में आकर बालों को कलर तो करवा लेती हैं, लेकिन बाद में उनका कलर बड़ी जल्‍दी फेड हो जाता है। आपको लगता है कि यह मेरी नही ब्यूटीशियन की गलती है। इसलिए कलर करवाने से पहले आप कुछ बातों को जान लें।

तुतलाने और हकलाने की समस्या से परेशान हैं तो अपनाये यह…

कलर करने में लापरवाही हानिकारक  हो सकती है ।

त्वचा में सनसनाहट या मामूली जलन महसूस होती है।

एक ही अच्छा क्वालिटी का ब्रांड प्रयोग करने की कोशिश करें।

बालों में कलर कराते समय ध्यान रखें ये बातें->>

दो मुंहे बाल: कलर करवाने से पहले दो मुंहे बाल चेक करें, और इन्हें ट्रिम करवा लें। हेयर कलर करने से दो मुंहे बाल रूखे दिखाई देते हैं। कलर करवाने से पहले अपने बालों को एक रात पहले ही धो लें। ज्यादा साफ और गंदे बाल, दोनों ही चीजें हेयर कलर का सही शेड छुपा सकते हैं।

अलसी के बीज से कैंसर जैसी बीमारी से मिलेगी राहत

हेयर डाई एलर्जी से बचने के तरीके:आप बालों में कलर कराना चाहते हैं तो कुछ सावधानी बरत कर हेयर डाई से हो सकने वाले नुकसान से बच सकते हैं। ऐसा करने से आपके सिर के बाल ज्‍यादा समय तक ठीक रहेंगे। जब भी आप किसी नए ब्रांड को इस्‍तेमाल करें तो पहले उसके बारे में अच्‍छे से जानकारी कर लें। ऐसा देखा गया है कि कई बार कुछ लोग कलर बदलने से एलर्जी का शिकार हुए हैं। कोशिश करें कि आप लगातार एक ही अच्‍छा ब्रांड उपयोग करें।

बच्चे के ज्यादा रोने पर दबाएं यह पॉइंट्स

हल्‍के गरम या ठंडे पानी का प्रयोग: बालों को धोने के लिए हल्‍के गरम या ठंडे पानी का ही प्रयोग करें क्‍योंकि बहुत ज्‍यादा गरम पानी बालों का रंग उड़ा सकता है। कलर करवाने के हर 2 हफ्ते बाद बालों को प्रोफेशनल हेयर स्पा ट्रीटमेंट दें। इससे बालों में नमी बरकरार रहेगी और कलर भी वैसे का वैसा ही बना रहेगा।

केले के साथ ले इन पदार्थ को और हो जाए स्वस्थ

हैड मसाज: कलर करवाने से 3 दिन पहले बालों में गुनगुने तेल से मालिश करें, इससे कलर अच्‍छी तरह से चढ़ेगा। अगर आप घर पर ही अपने बालों को रंगने वाली हैं तो अमोनिया, कोल तार और लेड जैसे कैमिकल वाले कलर से बालों को डाई न करें क्‍योंकि इससे बाल खराब हो सकते हैं।

HOT NEWS UPDATE दुनिया की सबसे तेज चलने वाली साइकिल देखिये इसकी खासियत

कुछ समय तक धूप से बचाएं: जब बालों को कलर करवाया हो तो कुछ समय तक सर पर कपड़ा रख कर चले। कलर बालों को कुछ समय तक धूप से बचाने के लिए बाहर जाते समय सर पर कपड़ा रख कर चले।

HOT NEWS UPDATE इस लड़के ने बनाई सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक सस्ते में 200km पर litre

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर