![व्हाइट हाउस ने की डोनॉल्ड ट्रंप की आलोचना व्हाइट हाउस ने की डोनॉल्ड ट्रंप की आलोचना](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/03/dt.jpg)
![White House slams Donald Trump for his riots remarks](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/03/dt.jpg)
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार नहीं चुने जाने को लेकर दंगे होने संबंधी बयान देने वाले डोनॉल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस नें कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि हिंसा को सही ठहराने के लिए कोई राजनीतिक तर्क नहीं दिया जा सकता।
व्हाइट हाउस ने इस बात को लेकर भी ट्रंप से असहमति जताई कि वह लोकप्रिय उम्मीदवार हैं। उसने तर्क दिया कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की प्रबल दावेदार हिलेरी क्लिंटन को उनसे अधिक मत मिले हैं और कई रिपब्लिकन नेताओं ने रियल स्टेट दिग्गज के लिए वोट नहीं दिया है।
वहीं व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अपने संवाददाता स मेलन में कहा कि हम सभी से हिंसा से दूर रहने की अपील करेंगे।
ऐसा कोई राजनीतिक तर्क नहीं है, या नागरिकों के बीच कोई राजनीतिक विवाद नहीं है जो हिंसा के कृत्य को सही ठहरा सके। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं ट्रंप के लिए लोकप्रिय शब्द का प्रयोग करूंगा।