चटगांव। बांग्लादेश दौरे पर मौजूद आस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सोमवार को अपने होटल लौटी तो उसकी टीम बस की खिड़की का कांच टूटा हुआ था। अंदाजा है कि आस्ट्रेलियाई टीम बस पर पत्थरबाजी की गई हो।
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं हुआ है। इस मामले की जांच की जा रही जबकि सुरक्षा को पहले की अपेक्षा बढ़ा दिया गया है।
सीए के सुरक्षा प्रबंधक सीन कारोल ने कहा कि बीती रात होटल लौटते हुए आस्ट्रेलियाई टीम की खिड़की का कांच टूटा था। इस हादसे में कोई भी चोटिल नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि टीम के सुरक्षा सलाहकार स्थानीय अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं और इस मामले की जांच कर रहे हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक छोटे से पत्थर के कारण कांच टूटा हो।
उन्होंने कहा कि अभी तक हम सुरक्षा को लेकर खुश हैं। बांग्लादेश के अधिकारियों की व्यवहार से हम अच्छा महसूस कर रही हूं। इस मामले के बाद सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा है कि वह इस मामले को काफी गंभीरता से ले रहे हैं और मामले की जांच के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर एक उच्च स्तर की समिति का गठन किया गया है।