Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हिमाचल को ढूढें नहीं मिल रहे ब्रांड अम्बैसेडर - Sabguru News
Home Headlines हिमाचल को ढूढें नहीं मिल रहे ब्रांड अम्बैसेडर

हिमाचल को ढूढें नहीं मिल रहे ब्रांड अम्बैसेडर

0
हिमाचल को ढूढें नहीं मिल रहे ब्रांड अम्बैसेडर
who will brand ambassador of Himachal Pradesh
who will brand ambassador of Himachal Pradesh
who will brand ambassador of Himachal Pradesh

शिमला। हिमाचल को अपने प्रदेश में ब्रांड अम्बैसेडर बनाने के लिए व्यक्ति ढूढें नहीं मिल रहे हैं। प्रीति जिंटा के बाद कंगना रनौत को हिमाचल का ब्रांड अम्बैसेडर बनाने की मुहिम भी आधे रास्ते में ही छुटती दिखाई दे रही है।

दोनों हिमाचल की ही बेटियां हैं। प्रीति के माता-पिता शिमला जिला से और कंगना के मण्डी जिला के रहने वाले हैं।

हिमाचल के पर्यटन को सँवारने की हिमाचल पर्यटन विकास समिति ने इन दोनों आदाकारों को अपना ब्रांड अम्बैसेडर बनाने की कोशिश है।

who will brand ambassador of Himachal Pradesh
who will brand ambassador of Himachal Pradesh

सूत्रों के अनुसार कंगना रनौत ने हिमाचल पर्यटन का ब्रांड अम्बैसेडर बनने से इंकार कर दिया है। इससे कंगना रनौत की छवि को भुनाने की आस लगाए बैठे हिमाचल पर्यटन विभाग को तगड़ा झटका लगा है।

उल्लेखनीय है की प्रदेश पर्यटन विकास समिति के उपाध्यक्ष मेजर विजय सिंह मांकोट्य ने दो माह पहले घोषणा की थी की पर्यटन विभाग कंगना रनौत को हिमाचल का ब्रांड अम्बैसेडर बनाएगा और इसके लिए ब्कायदा कंगना के मुंबई स्थित कारपोरेट दफ्तर से पत्राचार भी किया था।

who will brand ambassador of Himachal Pradesh
who will brand ambassador of Himachal Pradesh

लेकिन सूत्र बताते हैं की कंगना रनौत ने प्रोजेक्ट की आरंभिक जानकारी लेने के बाद इसे फिलहाल पेंड कर दिया है। इसके पीछे हालांकि पर्यटन विभाग उनके शूट शेड्यूल का बीजी होना बता रहा है लेकिन पता चला है की मामला पैसे पर भी अटका है।

दरअसल पर्यटन विभाग की उम्मीदों से कहीं अधिक पैसा कंगना के कारपोरेट अफेयर देख रही कंपनी ने मांगा था जिसके चलते अनुबंध खटाई मे पड़ गया। पर्यटन विकास समिति के अनुसार विभाग ने एक सामान्य आकलन मे पाया था की जब से अमिताभ बच्चन गुजरात के टूरिज़म अम्बैसेडर बने हैं वहाँ के टूरिज़म मे ब्लूम आया है और तीस फीसदी अधिक पर्यटक गुजरात पहुँच रहे है।

ऐसे मे हिमाचल मे भी टूरिज़म ब्रांड अम्बैसेडर के आइडिया को आगे बढ़ाने का फाइलसा हुआ। शुरू मे अनुपम खेर पर भी विचार हुआ लेकिन बाद मे कंगना रनौत से अनुबंध पर बात करने का फैसला हुआ था।

पर्यटन विभाग के अधिकारी ऑन रेकर्ड टिप्पणी से बच रहे हैं । लेकिन नाम न छापने की शर्त पर पर्यटन विभाग के आला अधिकारी मान रहे हैं की कंगना रनौत को ब्रांड अम्बैसेडर बनाने की मुहिम असफल है।

वैसे प्रदेश के ब्रांड अम्बैसेडर का आइडिया लंबे समय से हिलोरे ले रहा है। वर्ष 200 मे तिब्बती धर्मगुरु महामहिम दलाई लामा को भी ब्रांड अम्बैसेडर बनाने की चर्चा चली थी। लेकिन सरकार को उसमे भी सफलता नहीं मिली थी।

कंगना रनौत से पहले भी प्रदेश सरकार ने डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा को हिमाचल टूरिज़म की ब्रांड अम्बैसेडर बनाने की मुहिम धड़ाम हो चुकी है।

पूर्व में भाजपा सरकार के समय चली इस मुहिम को तत्कालीन टूरिज़म विभाग ने आगे बढ़ाया था। प्रीति जिंटा के साथ शुरुआती मुलाकात के चित्र और खबरें भी जारी हुयी थीं लेकिन शूटिंग शेड्यूल वहाँ भी तय नहीं हो पाया था।

हालांकि बाद मे हिमाचल क्रिकेट संघ के सुप्रीमो अनुराग ठाकुर प्रीति को धर्मशाला को उनकी टीम किंग्स एलेव्न का होम ग्राउंड बनवाने के लिए मनाने मे सफल रहे थे, लेकिन इस बार वो करार भी टूट गया था।