नई दिल्ली। अप्रेल माह की तुलना में गत माह मई में थोक महंगाई दर (डब्ल्यूपीआई) में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। मई में डब्ल्यूपीआई बढ़कर 0.79 फीसदी पर पहुंच गई जो अप्रेल में 0.34 फीसदी थी। डब्ल्यूपीआई में बढ़ोत्तरी की मुख्य वजह सब्जियों, दालों, डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ना रही।
केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मई में वेजिटेबल इंडेक्स में 14.4 फीसदी की बढ़त, मासिक आधार पर दालों की महंगाई में 7.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि प्याज सस्ता हुआ है।
प्याज इंडेक्स में 2.1 फीसदी की कमी देखी गई है। मंत्रालय के अनुसार मई में फूड आर्टिकल्स ग्रुप की महंगाई 7.88 फीसदी रही, जबकि अप्रैल में यह 4.23 फीसदी रही थी। वहीं, फ्यूल और पावर महंगाई 6.4 फीसदी हो गई, जो अप्रैल में 4.83 फीसदी थी।
मैन्युफैक्चर्ड उत्पाद की महंगाई बढ़कर 0.91 फीसदी हो गई, जो अप्रैल में 0.71 फीसदी थी। मासिक आधार पर डीजल महंगाई में छह फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई जबकि अप्रेल में यह 0.71 फीसदी थी। मासिक आधार पर डीजल महंगाई में छह फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। पेट्रोल महंगाई में 1.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।