नई दिल्ली। थोक मूल्यों पर आधारित देश की सालाना महंगाई दर में खाद्य उत्पादों की कीमतों में कमी के कारण पिछले महीने गिरावट देखने को मिली है। मई में यह 2.17 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि अप्रैल में इसकी दर 3.85 प्रतिशत थी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा पेश आंकड़ों के अनुसार संशोधित आधार वर्ष 2011-12 के साथ थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित सालाना महंगाई दर पिछले साल मई में घटकर (-)0.90 प्रतिशत रही थी।
वर्ष-दर-वर्ष आधार पर प्राथमिक उत्पादों पर खर्च में 1.79 प्रतिशत की गिरावट आई। एक साल पहले इसी महीने इसमें 4.38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी। थोक मूल्य सूचकांक में प्राथमिक वस्तुओं की हिस्सेदारी 22.62 प्रतिशत होती है।
हालांकि समीक्षाधीन माह में खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में 2.27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। विनिर्मित उत्पादों की कीमत 2.55 प्रतिशत बढ़ गई, थोक मूल्य सूचकांकों में जिनका हिस्सा 64.23 प्रतिशत है।