Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Wholesale inflation spikes to 5.25 percent in january, fuel prices rise
Home Business थोक महंगाई दर 5.25 फीसदी हुई, खाद्य पदार्थ हुए सस्ते

थोक महंगाई दर 5.25 फीसदी हुई, खाद्य पदार्थ हुए सस्ते

0
थोक महंगाई दर 5.25 फीसदी हुई, खाद्य पदार्थ हुए सस्ते
Wholesale inflation spikes to 5.25 percent in january, fuel prices rise
Wholesale inflation spikes to 5.25 percent in january, fuel prices rise
Wholesale inflation spikes to 5.25 percent in january, fuel prices rise

नई दिल्ली। जनवरी माह में थोक महंगाई दर बढ़कर 5.25 फीसदी हो गई। जो एक महीने पहले दिसम्बर, 2016 में 3.39 फीसदी थी। लेकिन खाद्य पदार्थों की कीमतों में 1.1 फीसदी की गिरावट देखी गई।

मंगलवार को जारी थोक मूल्य सूचकांक के आंकड़ों के मुताबिक दालों के दामों में कमी के चलते थोक महंगाई में कमी देखी गई है।

दिसम्बर 2016 की तुलना में अरहर की कीमत में 15 फीसदी, चने में 14 फीसदी, मसूर में 7 फीसदी, उड़द में 6 फीसदी, मूंग में 4 फीसदी, अंडे में 3 फीसदी, सब्जी -फल में 2 फीसदी और मछली, मसालें में 2 फीसदी की कमी देखी गई। वहीं मक्का, सुअर – गाय- भैंस के मांस में एक फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।