Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सेहत के लिए क्यों हानिकारक हैं बोतल का पानी - Sabguru News
Home Latest news सेहत के लिए क्यों हानिकारक हैं बोतल का पानी

सेहत के लिए क्यों हानिकारक हैं बोतल का पानी

0
सेहत के लिए क्यों हानिकारक हैं बोतल का पानी
men drink water

men drink water

सबगुरु न्यूज़: आपने सुना ही होगा की बोतल का पानी हमारे लिए फायदेमंद हैं, क्योंकि हमें लगता है कि ऐसा पानी पीने से होने वाले हर तरह के बीमारियों से बच जाएंगे। और डॉक्टर भी ऐसा करने के पक्ष में होते हैं

दौड़ने से जोड़ों की सूजन छूमंतर, हड्डियां होंगी ताकतवर

डॉक्टर का कहना है कि जब कभी आप घर से बाहर हो तो पानी से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए आपको हमेशा बोतलबंद पानी का ही इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन ऐसा जरुरी नहीं है

घुटना के दर्द से पाए छुटकारा और अपनाये कुछ ऐसे तरीके

इतना ही नहीं भाभा रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों का कहना हैं कि बोतल बंद पानी को साफ करने में प्रयोग किए जाने वाले खतरनाक रसायन कई बार बोतल में ही पाएं गए हैं।

चिरोंजी में हैं कई तत्व जो आपको रखेंगे स्वस्थ

भाभा शोध संस्थान की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर सामान्य से 27-30 गुना ज्यादा तक ये हानिकारक रसायन बोतलबंद पानी में मौजूद होते हैं तो ये कैंसर का कारण भी बन सकते हैं। इन सब से बचने के लिए गर्मियों बेल का जूस, आम पन्ना, नींबू पानी कोकुम और नारियल पानी ये सभी अच्छे विकल्प है।