Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
डीडीसीए के जांच आयोग से क्यों डर रहा हैं केंद्र : केजरीवाल - Sabguru News
Home Delhi डीडीसीए के जांच आयोग से क्यों डर रहा हैं केंद्र : केजरीवाल

डीडीसीए के जांच आयोग से क्यों डर रहा हैं केंद्र : केजरीवाल

0
डीडीसीए के जांच आयोग से क्यों डर रहा हैं केंद्र : केजरीवाल
Why are you afraid of inquiry commission? : Kejriwal asks modi after jung
Why are you afraid of inquiry commission? : Kejriwal asks modi after jung
Why are you afraid of inquiry commission? : Kejriwal asks modi after jung

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमला बोला है। उन्होंने सवाल किया है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री अरूण जेटली को डीडीसीए पर जांच आयोग से डर लगता है?

जानकारी हो कि डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए जांच आयोग को उपराज्यपाल नजीब जंग ने संवैधानिक रुप से गलत बताया है।

इसके जवाब में केजरीवाल ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री अरूण जेटली से सवाल किया है कि डीडीसीए पर दिल्ली सरकार द्वारा बनाया गया जांच आयोग अगर अवैध है, तो क्या सीबीआई वैध है?

केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी सरकार को सीबीआई, पुलिस, प्रवर्तन निदेशालय या केंद्र की किसी जांच एजेंसी से डर नहीं लगता, फिर केंद्र को जांच आयोग से क्यों डर लग रहा है?

प्रधानमंत्री मोदी और जेटली डीडीसीए में क्या छुपा रहें हैं? जनता जानना चाहती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने सीबीआई जांच में सहयोग किया पर क्या केंद्र को डीडीसीए पर बनाए जांच आयोग से डर लगता है?

केजरीवाल के मुताबिक उपराज्यपाल के पास केवल जमीन, पुलिस और लोकव्यस्था से जुड़े मामलों पर ही निर्णय लेने का अधिकार है, इसलिए जांच आयोग को जंग कैसे असंवैधानिक करार दे सकते हैं? केजरीवाल के अनुसार उपराज्यपाल स्वयं ट्रांसपोर्ट घोटाले में फंसे हुए हैं।