वाराणसी। फूलपुर के मंगारी गांव में बीते 31 जनवरी को हुए कैंटीन कर्मचारी धीरज सिंह हत्या मामले का खुलासा क्राइम ब्रांच और क्षेत्रीय पुलिस ने शनिवार को कर दिया। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी हत्यारे मृतक की पत्नी के पूर्व प्रेमी है।
पुलिस ने हत्यारोपियों को विधायक मोड़ पिंडरा से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पिस्टल बाइक भी बरामद कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों अवगेश राय उर्फ कल्लू, रितेश राय को अपने कार्यालय में मीडिया के सामने पेश कर एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि आरोपी अवगेश मृतक धीरज की पत्नी से प्यार करता था।
जब प्रेमिका की शादी हो गई तो नाराज अवगेश ने अपने साथी रितेश के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। आरोपी अवगेश ने बताया कि घटना वाले दिन वह धीरज के घर के निकट सरसों के खेत में छुपा था। जैसे ही धीरज साइकिल से वहां पहुंचा तुरन्त सामने आकर उसके सीने में गोली मार दीं और साथी के साथ भाग निकला।
बता दें, कि बीते मंगलवार की शाम करीब आठ बजे मंगारी गाव में विनोद सिंह के पुत्र धीरज सिंह (27) एयरपोर्ट में कैंटीन कर्मचारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोली धीरज के सीने में बाई ओर लगी थी।
अस्पताल ले जाते वक़्त उसकी मौत हो गई। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले मृतक के पास खेत और जायजाद ज्यादा नहीं है जिससे पुलिस को पहले ही यह शक हो गया था कि मामला प्रेम-प्रपंच से जुड़ा है।