Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
wife murder case : Amanmani Tripathi in cbi custody
Home Delhi सीबीआई की रडार पर हैं अमनमणि त्रिपाठी के मददगार

सीबीआई की रडार पर हैं अमनमणि त्रिपाठी के मददगार

0
सीबीआई की रडार पर हैं अमनमणि त्रिपाठी के मददगार
wife murder case : Amanmani Tripathi in cbi custody
wife murder case : Amanmani Tripathi in cbi custody
wife murder case : Amanmani Tripathi in cbi custody

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे और समाजवादी पार्टी के नेता अमनमणि त्रिपाठी की पत्नी सारा सिंह की संदिग्‍ध हालत में मौत मामले में सीबीआई की रडार पर अब अमनमणि के मददगार ​हैं।

सीबीआई ने अमनमणि को सारा हत्या मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को दिल्ली बुलाया था। वहीं से उन्हें गिरफ्तार कर साकेत कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया।

सीबीआई अब उनसे पूछताछ कर रही है। सारा की हत्या का सुराग लगाने के लिए सीबीआई की दो टीमें यूपी में पड़ताल कर रही हैं। सीबीआई की टीम को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।

सीबीआई की टीम अमनमणि और सारा की कार हादसे के वक़्त मदद पहुंचाने वालों से भी पूछताछ कर रही है। अस्पताल के कुछ कर्मचारियों से भी सीबीआई पूछताछ कर सकती है।

सूत्रों के अनुसार पूछताछ के बाद अमनमणि काफी परेशान दिखाई दे रहा था। सीबीआई ने अमनमणि की मदद करने वालों के बारे में उससे कई सवाल किए। इसके अलावा सबूत मिटाने वाले सहयोगी के बारे में भी सवाल दागे।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र में नौ जुलाई 2015 को अमनमणि की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में उनकी 27 वर्षीय पत्नी सारा सिंह की मौत हो गई थी। हालांकि अमनमणि को खरोंच भी नहीं आई थी।

मामले को संदिग्ध बताते हुए सारा की मां ने अमनमणि पर बेटी सारा की मौत का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी।