महराजगंज। पत्नी सारा की हत्या के आरोप में गाजियाबाद की डासना जेल में बंद अमनमणि त्रिपाठी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को जमानत दे दी है।
अमनमणि पर पत्नी सारा की हत्या करने और सबूत मिटाने का आरोप है। सीबीआई ने इसे फरवरी में गिरफ्तार किया था। अमनमणि ने चुनाव से पहले जमानत याचिका दी थी लेकिन हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। अब जमानत मिली है।
अमनमणि त्रिपाठी को पहले समाजवादी पार्टी ने नौतनवां सीट से चुनाव मैदान में उतारा था, लेकिन पारिवारिक विवाद के बाद अखिलेश यादव के हाथ में पार्टी की बागडोर आते ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
सपा ने अमनमणि की जगह कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को उम्मीदवार बनाया। इससे नाराज होकर अमनमणि ने निर्दल चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। अमनमणि ने पत्नी की हत्या को हादसा बताया था।
अमनमणि ने दावा किया था कि दिल्ली जाते वक्त रास्ते में उसकी कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें पत्नी सारा की मौत हो गई। हालांकि सीबीआई जांच में खुलासा हुआ कि अमनमणि ने खुद पत्नी का गला दबाकर हत्या की और फिर लाश को गाड़ी में रखकर हादसा दिखाने की कोशिश की।
यह भी पढें
सेक्स स्कैंडल में फंसा बसपा प्रत्याशी बज्मी सिद्दीकी अरेस्ट
रेप के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति
प्रेमी के घर के सामने प्रेगनेंट प्रेमिका ने शुरू किया धरना
अपराध समाचार के लिए यहां क्लीक करें
सेक्स क्राइम की न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
सौतेली बेटी को प्रेगनेंट करने वाला का आरोपी कलयुगी बाप अरेस्ट
सौतेले बाप की करतूत से 12 साल की बेटी बनी मां