वलसाड। डूगरी के धरासणा गांव मे 26 तारीख को पुलिस को लावारिस लाश मिलने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया तो हत्या का मामला सामने आया। जांच करने पर पुलिस को पत्नी पर शक हुआ। उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सच उगल दिया।
पत्नी ने स्वीकारा कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की और धरासणा फेंक आए और वलसाड सिटी मे गुम होने का मामला दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार डूगरी के धरासणा गांव के भगार फडीया में डूगरी पुलिस को एक अनजान शव मिला था। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव की पहचान करने की कार्रवाई शुरू की गई।
पुलिस को पता चला की मरने वाला वलसाड के मोगरवाडी मे सूखी तलाव के पास रहने वाले चेतन भरत पटेल है। पुलिस ने उसके परीवार को जानकारी दी।
चूंकि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल चुका थी मृतक कि गला घोंट कर हत्या की गई है। इसी आधार पर उसकी पत्नी से भी सख्ती से पुछताछ की गई।
सुनीता ने पुलिस को बताया की उसका पति चेतन शराब पीता था और कोई काम धंधा नहीं करता था जिसके कारण से वह उससे काफी पेरशान हो गई थी। सुनीता काम पर जाती थी और उस बीच शहर के ननकवाडा मे रहने वाले रिक्शा चालक दीपक शर्मा के साथ उसकी आंख मिल गई।
दोनों के मिलने में चेतन भरत पटेल रास्ते का काटा था। चेतन को रास्ते से हटाने के लिए सुनीता ने दीपक के साथ मिलकर प्लान बनाया और गत 23 तारीख को अपने पति को दीपक के ही रिक्शा में लेकर धरासणा पहुंची।
वहां दीपक ने चेतन को खूब शराब पिलाई और रिक्शा से वलसाड की ओर आते समय रास्ते में उसका गला घोंट दिया तथा शव रास्ते में फेंक दियाा। सुनीता ने 26 तारीख को अपने पति के गुम होने का मामला भी सिटी थाने मे दर्ज कराया जिससे की किसी को शंका ना हो सके।