इटावा। उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने बृहस्पतिवार को जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के दिवरासई, तुरैया, चंदेठी, रौरा और नगरिया यादवान सहित कई गांवों में नुक्कड़ सभाएं की।
इस मौके पर शिवपाल ने कहा कि मैंने हमेशा गलत कार्यों का विरोध किया है। चाहे वह भूमि कब्जाने का मामला हो या अवैध रुप से शराब बेचने का। ऐसा करने पर नेताजी (मुलायम) और मुझ पर जबानी हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेताजी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता। सारी जिन्दगी नेताजी का आदेश मानता रहा हूं और मरते दम मानता रहूंगा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में रहते हुए हमने पूरे जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कराया। इसके पहले सड़कों की क्या हालत हुआ करती थी, यह आप सभी लोग जानते हैं। इसके अलावा नौकरियां भी सबसे ज्यादा मेरे कार्यकाल में ही मिल सकी।
लेखपालों की भर्ती हो या लोक निर्माण विभाग की भर्ती या फिर सिंचाई विभाग की भर्ती, सभी विभागों खासकर जिनका दायित्व मेरे पास था सभी में भर्तियां मैंने ही कराई।
अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के बारे में शिवपाल ने कहा कि पहले किसानों को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए सालों तक तहसीलों में बैठे लेखपालों, कानूनगो और तहसीलदारों के चक्कर काटने पड़ते थे, इसलिए वर्षों से लंबित राजस्व संहिता को मैंने ही लागू कराया। ताकि किसानों को उनके दरवाजे पर न्याय दिलाया जा सके।