ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हाई प्रोफाइल गुलशन इलाके में स्थित रेस्टोरेंट पर शुक्रवार रात को हथियारबंद आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद शुरु हुआ कमांडो ऑपरेशन सफलतापूर्वक खत्म हो गया है।
बंधकों की रिहाई और सुरक्षा बलों के सफल ऑपरेशन की समाप्ति पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता। आतंकी जो भी थे, धर्म के दुश्मन थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश को आतंकियों का सुरक्षित ठिकाना नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कौन मुसलमान रमजान के पवित्र माह में हत्या करेगा? हमें ऑपरेशन पूरा करने में कामयाबी मिली। सभी सुरक्षा एजेंसियों ने बहुत शानदार तरीके से अपने काम को अंजाम दिया।
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बताया कि रेस्टोरेंट पर किए गए हमले के इस मामले में कुल 7 आतंकी शामिल थे। करीब 30 पुलिसकर्मी इस हमले में जख्मी हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बहादुरी से लडऩे के लिए हमारे कमांडोज को शुक्रिया।
विदेशी मीडिया ऐसे किसी आतंकी हमले में मौत की तस्वीरें नहीं दिखाती, लेकिन हमारे यहां टीवी चैनलों में इस तरह की फोटो दिखाने में होड़ सी लग जाती है इससे बचना चाहिए था। हसीना ने अपील की कि लोग कट्टरवादी सोच का विरोध करें। हम बांग्लादेश में ऐसी और घटनाएं नहीं होने देंगे।
मालूम हो कि लगभग 20 लोग, जिनमें एक भारतीय लड़की भी है, मारे गए जब आतंकवादियों ने शुक्रवार रात ढाका में एक रेस्तरां में घुस कर लोगों को बंधक बना लिया। बांग्लादेशी सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच हुई 10 घंटे की मुठभेड़ में 20 लोग और छह आतंकी मारे गए।
मोदी ने ढाका आतंकी हमले की कड़ी निंदा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के साथ टेलीफोन पर बात की और ढाका में शुक्रवार रात हुए आतंकी हमले में 20 लोगों के मारे जाने पर दुःख और पीड़ा व्यक्त की।
प्रधानमंत्री ने शेख हसीना से कहा कि ढ़ाका में इस आतंकी हमले ने उन्हें अत्यन्त पीड़ा पहुंचाई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बात की और इस दुःखद हमले की कड़े शब्दों में निंदा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने शेख हसीना को यह भी आश्वासन दिया कि भारत इस दुःख के समय पर बांग्लादेश की जनता के साथ है। उन्होंने कहा उनकी सद्भावना मारे गए लोगों के परिवार वालों के साथ है और वह आशा करते हैं कि घायल हुए लोग शीघ्र स्वस्थ हो जाएं।