![पाक कलाकारों की ज्यादा कमी महसूस नहीं होगी : शान पाक कलाकारों की ज्यादा कमी महसूस नहीं होगी : शान](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/10/shaan.jpg.jpg)
![We will not miss much : Shaan on ban on pakistani artists](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/10/shaan.jpg.jpg)
मुंबई। उरी आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के कलाकारों पर पाबंदी की मांग को लेकर बहस के बीच, पार्श्वगायक शान ने कहा कि उन्हें लगता है कि पाक कलाकारों की यहां ज्यादा कमी महसूस नहीं होगी।
शान ने कहा कि उन्हें प्रतिबंधित किया गया है और मैं इस फैसले का सम्मान करता हूं, वैसे भी कलाकारों का आना जाना हमेशा एकतरफा रहा है जिसकी हम ज्यादा कमी महसूस नहीं करेंगे। ये मेरे विचार हैं।
राज ठाकरे नीत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने हाल में उरी हमले के बाद भारतीय फिल्म उद्योग में काम कर रहे पाक कलाकारों पर आपत्ति जताई थी। शान कुर्ला के फोइनिक्स मार्केटसिटी में 15 अक्तूबर को एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।