मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की प्रगति के लिए कोई भी कठोर निर्णय लेने से केंद्र सरकार पीछे नहीं हटने वाली है। नोटबंदी का निर्णय देशहित में लिया गया है जिससे देश के अन्दर छुपाकर रखा गया काला धन निकलेगा।
केंद्र की इस नोटबंदी से देश के अन्दर अरबों रूपए काला धन बाहर आ चुका है और जगह-जगह करोड़ों के नोट और सोना पकड़े गए हैं। देश की जनता का आर्शीर्वाद मुझे नोटबंदी पर मिला है।
पनवेल के रसायनी क्षेत्र में स्थित पातालगंगा में नेशनल सिक्यूरिटी से संबंधित कार्यक्रम में सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नोटबंदी का निर्णय देशहित में लिया गया है और देश के विकास के लिए यह जरूरी भी था। भारत के उज्जवल भविष्य के लिए यह सरकार कटिबद्ध है।
नोटबंदी के निर्णय से देशवासियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, पर इसका दूरगामी असर पड़ेगा। अपनी बात को आगे बढाते हुए मोदी ने कहा कि शिव स्मारक का भूमिपूजन करना मेरे लिए गौरव की बात है। 15 साल पहले देखा गया स्वप्न अब साकार होने जा रहा है।