Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दाउद से जुड़े पुलिस अधिकारियों की जांच कराएगी सरकार : मुख्यमंत्री - Sabguru News
Home India City News दाउद से जुड़े पुलिस अधिकारियों की जांच कराएगी सरकार : मुख्यमंत्री

दाउद से जुड़े पुलिस अधिकारियों की जांच कराएगी सरकार : मुख्यमंत्री

0
दाउद से जुड़े पुलिस अधिकारियों की जांच कराएगी सरकार : मुख्यमंत्री
will order probe if government officials dawood claims substantiated : CM Devendra fadnavis
will order probe if government officials dawood claims substantiated : CM Devendra fadnavis
will order probe if government officials dawood claims substantiated : CM Devendra fadnavis

मुंबई। कुख्यात गिरोहबाज दाऊद इब्राहिम के पेरोल पर काम करने वाले पुलिस अधिकारियों का राज्य सरकार पता लगाएगी और इसमें सच्चाई मिली तो मुंबई पुलिस के उन अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह जानकारी सोमवार को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडऩवीस ने मुंबई में स्थित वर्षा बंगले पर पत्रकारों को देते हुए कहा कि दाऊद के पेरोल पर काम करने वाले अधिकारी कौन से है इसका पता लगाना जरुरी है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन द्वारा सीबीआई के समक्ष दाऊद से मिले हुए मुंबई पुलिस के अधिकारीयों के नामों की जानकारी दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के एक अख़बार में खबर छपी है कि राजन ने दाऊद के पेरोल पर मुंबई पुलिस में काम करने वाले 14-15 अधिकारियों के नामों का खुलासा किया हैै।

ऐसे में राज्य पुलिस उन अधिकारियों के बारे में सारी जानकारियों को मंगवाएगी साथ ही केंद्र सरकार से भी इससे सम्बंधित जानकारी मंगवाएगी जिससे  इस मामले की पूरी जांच हो सके।

बतादें पहले भी ऐसे कई आरोप लगते रहे है की मुंबई पुलिस के कई आला अधिकारी अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के पेरोल पर मुंबई पुलिस में काम करते है और पुलिस के तमाम जानकारी  वे दाऊद तक पहुँचाते है।

ऐसे में  दाऊद को मुंबई पुलिस की हर हरकत का पता चलता है जिसके चलते पुलिस के ख़ुफिय़ा अभियान भी असफल हो जाते है। यहां तक बताया जा रहा है कि कई बार इसी तरह की हरकतों की वजह से दाऊद पुलिस के कब्जे में आते आते निकल गया।

छोटा राजन की गिरफ़्तारी के बाद अब सीबीआई को लगने लगा है कि वह दाऊद को लेकर तमाम जानकारियां जुटा सकती है. इसके लिए दिल्ली में सीबीआई राजन से पूछताछ कर रही है।

सीबीआई से मिलने वाले इनपुट को लेकर राज्यसरकार सतर्क है और पुलिस की वर्दी में छिपे दाऊद समर्थक पुलिस अधिकारियों की तलाश शुरु हो गई है।