इस्लामाबाद। साल के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ की जगह कौन लेगा, इसकी घोषणा पाकिस्तान सरकार अगले 7 से 10 दिनों के भीतर कर देगी, इसकी जानकारी एक वरिष्ठ मंत्री ने दी।
पाकिस्तान के एक समचार एजंसी के अनुसार पाकिस्तान के वरिष्ठ मंत्री के हवाले से बताया गया कि सरकार अगले 10 दिनों के भीतर पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल के नाम की घोषण कर देगी, हालांकि अभी किसी खास नाम पर कोई चर्चा नही है।
समाचार एजेंसी से प्राप्त हो रही जानकारियों के अनुसार पाकिस्तान के मौजूदा आर्मी चीफ का कार्यकाल इस साल के अंत में हो जाएगा, इसको लेकर सरकार पहले से ही नए आर्मी चीफ की घोषण कर देगा, साथ ही आपको यह भी बता दें कि निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि उन्हे दूसरा कार्यकाल नहीं चाहिए। आपको बताएं कि इससे पहले आर्मी चीफ रहे अशफाक परवेज कयानी ने भी अपना दूसरा कार्यकाल लेने से मना कर दिया था।
आपको बता दें कि भारत के साथ चल रहे गरमागर्मी के बीच पाकिस्तान सरकार के ऊपर दबाव है कि राहील के बाद के किसे उनका उत्तराधिकार दिया जाना है, इसकी घोषण करे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को उनके कानून के अनुसार नए सेना प्रमुख के नियुक्ति का अधिकार प्राप्त है।