Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टीवी पर फिर से काम करना चाहते हैं अमिताभ बच्चन – Sabguru News
Home Entertainment Tv Show टीवी पर फिर से काम करना चाहते हैं अमिताभ बच्चन

टीवी पर फिर से काम करना चाहते हैं अमिताभ बच्चन

0
टीवी पर फिर से काम करना चाहते हैं अमिताभ बच्चन
will try hand at television again : Amitabh bachchan
will  try hand at  television again :  Amitabh bachchan
will try hand at television again : Amitabh bachchan

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन टेलीविजन पर फिर से अभिनय करना चाहते हैं। अमिताभ बच्चन ने सोनी टीवी पर प्रसारित सीरियल युद्ध के जरिए टीवी इंडस्ट्री में अभिनय जीवन की शुरूआत की थी लेकिन यह सीरियल दर्शकों ने पसंद नहीं किया।

अमिताभ का कहना है कि उन्होंने हारी नहीं मानी है और वह टीवी सीरियल के क्षेत्र में फिर से कोशिश करेंगे और आशा है कि इस बार उनके पास कुछ नया होगा। उन्होंने कहा कि युद्ध लोगों को यह पसंद नहीं आया इसलिए यह चला नहीं।

सिर्फ अभिनय अच्छा होने से ही सब कुछ नहीं होता। लोगों को कहानी भी पसंद आनी चाहिए। उन्हें वह पसंद नहीं आया। भविष्य में हम फिर से कोशिश करेंगे।