लंदन। रूस की एकातेरीना माकारोवा और एलीना वेस्नीना ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम-विंबलडन का महिला युगल खिताब जीत लिया है। माकारोवा और वेस्नीना ने फाइनल मुकाबले में ताइवान की चान हाओ चिंग और रोमानिया की मोनिका निसेस्कू को सीधे सटों में हराया।
माकारोवा और वेस्नीना ने अपना वर्चस्व कायम करते हुए यह मैच 6-0, 6-0 से जीता। यह विंबलडन में इस जोड़ी की पहली खिताबी जीत है।
वेस्नीना वैसे तीसरी बार विंबलडन फाइनल में पहुंची थीं। माकारोवा ने दूसरी बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।
माकारोवा और वेस्नीना ने इससे पहले 2013 में फ्रेंच ओपन, 2014 में अमेरिकी ओपन और 2016 में रियो में आयोजित ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता है।
शनिवार को स्पेन की 23 साल की गार्बीन मुगुरुजा ने अमरीकी दिग्गज वीनस विलियम्स को हराते हुए महिला एकल खिताब जीता था।