ओटावा। कनाडा के स्टार टेनिस खिलाड़ी मिलोस राओनिक ने जीका वायरस के डर से अगले महीने होने वाले रियो ओलंपिक से हटने का निर्णय लिया है।
25 वर्षीय राओनिक जीका वायरस की वजह से ओलंपिक से हटने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा मैंने अपने परिवार तथा कोच के साथ काफी विचार करने के बाद जीका वायरस की वजह से स्वास्थ्य भचताओं के मद्देनजर ओलंपिक से हटने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा ओलंपिक से हटने का निर्णय बेहद मुश्किल रहा। यह पूरी तरह से मेरा निजी फैसला है और मैं नहीं चाहता हूं कि ओलंपिक में भाग लेने जा रहे अन्य एथलीटों पर मेरे इस निर्णय का कोई असर पड़े। राओनिक को पिछले सप्ताह विंबलडन के खिताबी मुकाबले में ब्रिटेन के एंडी मरे के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
गौरतलब है कि दुनिया के काफी सारे बड़े एथलीटों ने जीका के डर से ओलंपिक खेलों से नाम वापिस ले लिया है। जीका वायरस एक मच्छर जनित बीमारी है और विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक यह अमेरिकी महाद्वीप में तेजी से फैल रही है जिसका सबसे अधिक ब्राजील में है।
वयस्कों के अलावा इस बीमारी का सबसे अधिक असर गर्भवती महिलाओं में देखने को मिल रहा है जिनके नवजात शिशु अजीबो गरीब शारीरिक विकार के साथ पैदा हो रहे हैं।