Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सनाया और मोहित को वोट करने पर मिलेगा आई फोन? – Sabguru News
Home Breaking सनाया और मोहित को वोट करने पर मिलेगा आई फोन?

सनाया और मोहित को वोट करने पर मिलेगा आई फोन?

0
सनाया और मोहित को वोट करने पर मिलेगा आई फोन?

स्टार प्लस के डांस रिय​लिटी शो ‘नच बलिए 8’ अपने फाइनल्स तक पहुंच चुका हैं। इस बार फाइनल में दिव्यांका-विवेक, सनाया-मोहित और अभिगिल-सनम में टक्कर होने वाली है।

ऐसे में सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें मोहित और सनाया ने अपने लिए वोटिंग करने वालो को लकी ड्रॉ के जरिए आई फोन और सैमसंग के स्मार्ट फोन देने का वादा किया है। इतना ही नहीं यह मैसेज वॉट्सअप पर भी वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसे जहां पब्लिसिटी के स्टंट बता भी बता रहें है।

जबकि दूसरी ओर सनाया ने खुद इस बात को नकारते हुए फैंस को इस तरह के किसी भी तरह के स्कैम से बचने कि हिदायद दे रहीं है। सनाया ने फेसबुक पर लाइव चैट के जरिए फैन्स से अपली कि हैं कि ‘प्लीज इस तरह के किसी भी स्कैम से दूर रहें, यह सब अफवाह है, हम नहीं चाहते कि कोई भी इन बातों पर विश्वास करें।’