Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
winter intensifies grip over Rajasthan, drizzle in some areas
Home Headlines राजस्थान में सर्दी का दौर, कई इलाकों में बूंदा-बांदी

राजस्थान में सर्दी का दौर, कई इलाकों में बूंदा-बांदी

0
राजस्थान में सर्दी का दौर, कई इलाकों में बूंदा-बांदी

winter jaipur

जयपुर। राजस्थान में सर्दी का दौर जारी है। राज्य के कुछ इलाकों में रविवार को हल्की बूंदा-बांदी भी हुई है। इसके चलते सर्दी का असर और बढ़ गया है। आसमान में बादल छाए रहने के कारण धूप कम खिली है। शीतलहर से ठंड का असर बरकरार है।

पश्चिमी राजस्थान और शेखावाटी के कई स्थानों पर अलसुबह कोहरा से यातायात प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में कम दबवा का क्षेत्र निर्मित हो रहा है। इसके चलते अगले 24 घंटे में कई इलाकों में बारिश व बौछारों का सिलसिला चल सकता है।

रविवार को सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही रही है। विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर का 4.0 डिग्री रहा।

पिछले 24 घंटे में राजस्थान के अजमेर का न्यूनतम तापमान .13.2, वनस्थली 10.1, अलवर 6.6, जयपुर 12.2, पीलानी 10.3, सीकर 9.0, कोटा 13.4, सवाई माधोपुर 11.2, बूंदी 11.2 चित्तौड़गढ़ 11.6, डबोक 9.4, बाड़मेर 12.3, जैसलमेर 8.4, जोधपुर 12.8, माउंट आबू 6.4, फलौदी 7.0, बीकानेर 10.8, चूरू 9.5, श्रीगंगानगर 5.7 और भीलवाड़ा का 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।