Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू होगा - Sabguru News
Home Delhi संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू होगा

संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू होगा

0
संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू होगा
Winter session of Parliament from December 15 to january 5
Winter session of Parliament from December 15 to january 5
Winter session of Parliament from December 15 to january 5

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू होगा और 5 जनवरी तक जारी रहेगा। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने शुक्रवार को कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान 14 बैठकें होंगी।

उन्होंने बताया कि संसद की कार्यवाही क्रिसम के मौके पर 25 और 26 दिसंबर को नहीं होगी।केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति की 22 नवंबर को बैठक हुई थी, जिसमें संसद सत्र की तारीखों पर फैसला लिया गया था।

सरकार ने दो अध्यादेशों को लागू करने के बाद तारीखें घोषित कीं। कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां संसद के शीतकालीन सत्र में हो रही देरी को लेकर सरकार की आलोचना कर रही हैं।

कांग्रेस ने इस मुद्दे पर गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष याचिका दायर की थी। संसद का शीतकालीन सत्र आमतौर पर नवंबर के तीसरे सप्ताह से शुरू हो जाता है और लगभग एक महीने तक जारी रहता है।