नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 16 नवंबर से शुरू होगा जो 16 दिसंबर तक चलेगा।राजनीतिक मामलों की संसदीय समिति की गुरुवार को हुई बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया।
इस सत्र के काफी हंगामेदार रहने की संभावना है। विपक्ष पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लक्षिल हमलो समेत तमाम मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।
नियंत्रण रेखा पार आतंकी शिविरों पर भारतीय सेना द्वारा 29 सितम्बर को किए गए लक्षित हमलो को लेकर भी सियासी बयानबाजी तेज है। कांग्रेस समेत कई दलों के नेताओं ने सरकार से लक्षित हमलो के सबूत पेश करने को कहा तो भाजपा नेताओं ने विपक्षी नेताओं की नीयत पर ही सवाल खड़े कर दिए। संसद के इस सत्र में यह मुद्दा छाए रहने की संभावना है।
कई राज्यों में विधानसभा चुनावों के नजदीक आने के कारण सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। खासकर उत्तर प्रदेश और पंजाब के चुनावों को लेकर सियासी पारा ऊपर चढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में जल्द चुनाव कराने की अटकलों के बीच वहां तमाम दलों की चुनावी सरगर्मी बढ़ गया है। इस सत्र के दौरान संसद में भी इसकी झलक दिखाई पडने की संभावना है।
यह भी पढें
पॉलीटिकल न्यूज पढने के लिए यहां क्लीक करें