Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दूध देने वाले बकरे के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ मची - Sabguru News
Home Azab Gazab दूध देने वाले बकरे के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ मची

दूध देने वाले बकरे के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ मची

0
दूध देने वाले बकरे के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ मची
wired news : male goat produces milk in barwani district in madhya pradesh
  • wired news : male goat produces milk in barwani district in madhya pradesh

    बड़वानी। यदि कोई बकरा, बकरी की तरह दूध देने लग जाए तो इस अछ्वुत घटना के साक्षी बनने वाले उसके साथ ‘सेल्फी’ लेने की होड़ मचाएंगे ही। बडवानी जिले के सेंधवा निवासी वेल्डिंग दुकान के मालिक जियाउद्दीन जिन्द्रान आजकल अपने नायाब बकरे ‘राजा’ की वजह से लोगों से घिरे रहते हैं।

    स्मार्टफोन बताएगा आप प्रेगनेंट हैं या नहीं : शोध

    वजह भी अजीब सी है, उनका दो साल का बकरा बकरियों की तरह भरपूर दूध जो देता है। जियाउद्दीन ने कुछ दिनों पूर्व सेंधवा के बाहरी हिस्से से गुजर रहे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के बाई पास से मुंबई जा रहे उत्तर प्रदेश के पशु व्यवसायी से ये बकरा इक्कीस हजार रुपयों में खरीदा था।

    जहां भी ये लड़की जाती है, लग जाती है आग

    उन्होंने बताया कि बकरे की दूध देने की अजीबोगरीब काबिलियत के चलते तीन चार ग्राहकों में इसे लेने की जद्दोजहद भी हुई और उन्होंने इसे ‘कुदरत का करिश्मा’ मान कर पांच हजार रु अधिक चुकाये और इसे अपने नाम किया।

    बकरीद के अवसर पर ‘जिबह’ करने के लिए खरीदे गए ‘राजा’ को सूखे मेवे पसंद हैं और यह करीब एक पाव दूध प्रतिदिन देता है। जियाउद्दीन और उनके भाई साबिर ने बताया कि बकरे के बारे में सुन कर रोजाना कई लोग इसे देखने आते हैं और खिलाते हैं. युवाओं में इसके साथ ‘सेल्फी’ लेने कि होड़ भी मची रहती है।

    चीन में स्मार्टफोन के कारण टूट रहे शादी के बंधन

    पशु चिकित्सक डा.आर सी पांचाल ने ‘राजा’ की जांच के बाद इसे नर निरूपित किया और बताया कि उन्होंने भी इस तरह का बकरा पहली बार देखा है। उन्होंने बताया कि बकरे में यह परिवर्तन हारमोंस के विकार की वजह से आया है। इस बकरे में पूर्ण विकसित नर जननांगों के अलावा लघु आकार के स्तन भी हैं। डॉ. पांचाल ने बताया कि उक्त बकरे में जनन क्षमता भी है।