नई दिल्ली। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कश्मीर घाटी में हुई हाल की हिंसा पर कुछ न बोलने पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
उमर अब्दुल्ला ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण समाप्त होने के बाद ट्वीट कर कहा कि मैं कैसे यह कामना कर सकता हूं कि हमारे प्रधानमंत्री अपने मन की बात संबोधन में मेरे राज्य के लिए आश्वस्त करने वाले कुछ शब्द ही बोल देते, जहां लगभाग 50 मौतें हो चुकी हैं और अनगिनत लोग घायल हो चुके हैं।
हर महीने ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को संबोधित करते हैं और जनहित के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं।
इस बार के संस्करण में कश्मीर घाटी में हुई हिंसा पर कुछ न बोलने पर उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। जम्मू-कश्मीर में हिजबुल कमांडर बुरहान मुज़फ़्फ़र वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद घाटी में तनाव का माहौल है।
सरकारी आकड़ों के अनुसार हिंसा में 2228 पुलिसकर्मी, 1100 केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) जवान और 2259 नागरिक घायल हुए हैं जबति लगभग 50 लोग मारे जा चुके हैं।