Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
HAPPY BIRTHDAY : 30 की हुई श्रेया घोषाल – Sabguru News
Home Entertainment HAPPY BIRTHDAY : 30 की हुई श्रेया घोषाल

HAPPY BIRTHDAY : 30 की हुई श्रेया घोषाल

0
HAPPY BIRTHDAY : 30 की हुई श्रेया घोषाल
wish shreya ghoshal happy birthday as she turns 30
wish shreya ghoshal happy  birthday as she turns 30
wish shreya ghoshal happy birthday as she turns 30

मुंबई। अपनी सुरीली आवाज से लोगों का दिल जीतने वाली पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल आज 30 वर्ष की हो चुकी है। श्रेया बचपन में ही जी टीवी के कार्यक्रम (सा रे गा मा पा) में प्रतिभागी के रूप में आई थी और उन्होने गायक सोनू निगम की मेजबानी में चिल्ड्रेन स्पेशल एपीसोड की प्रतियोगिता का खिताब जीता।

साल 2000 में आई फिल्म देवदास में श्रेया ने इस्माइल दरबार के संगीत निर्देशन में पांच गाने गाए। दर्शकों ने एश्वर्या पर फिल्माए गए गानों को पंसद किया और इसके लिए उन्हे सर्वश्रेष्ठ गायिका का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार मिला।

श्रेया ने बहुत जल्द बॉलीवुड में अलका याज्ञिक, सुनिधि चौहान, साधना सरगम और कविता कृष्णमूर्ति के साथ की पार्श्व गायिक बन गयीं। देवदास के अलावा, जिस्म, साया, खाकी, , धूम, मुझे मेरी कमस, एल.ओ.सी कारगिल, एतबार, क्रिश, सागर एलियाज जैकी रिलोडेड से लेकर हाल की गजनी, रब ने बना दी जोड़ी, थ्री इडियट्स के लिए गाने गाए।

गायिका ने अब तक 180 से ज्यादा फिल्मों में गाने गाए हैं और अब तक छह बार फिल्मफेयर पुरस्कार के साथ अपनी पहली फिल्म देवदास के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली श्रेया ने बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम बनाया है। वे हिंदी फिल्म उद्योगों की अकेली ऐसी गायिका हैं, जिन्हें 25 वर्ष की उम्र में ही तीन राष्ट्रीय पुरस्कार मिल गए।

आज श्रेया उद्योग की एक प्रतिष्ठित गायिका हैं और उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली, कन्नड, गुजराती, मेइती, मराठी और भोजपुरी समेत विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here