जगदलपुर। बस्तर की सत्र एक अदालत ने छिंदावाड़ा ग्राम में जादू टोना के संदेह मेें हत्या करने वाले दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ हत्या व टोनही प्रताडऩा छ.ग. अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया था।
अभियोजन के अनुसार 6 सितम्बर 2015 को दरभा क्षेत्र के छिंदावाड़ा में माहरू नाग की पत्नी की अज्ञात कारणों से मौत हो गई थी।
इसके बाद उनके पति माहरू ने गांव के ही पांडू राम यादव की जादू टोना की शंका पर अपने मित्र 52 वर्षीय चैतुनाग के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी थी।
परिजनों की शिकायत पर दरभा थाना में इनके खिलाफ 302, 34 व टोनही प्रताडऩा का मामला दर्ज किया गया था, जहां दोषी पाए जाने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।