वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन की झलक और उनकी प्रस्तावित नीतियों से मुक्त विचार वाले अमरीकी अल्प समय में ही असहज महसूस करने लगे हैं और उनसे निजात पाने को छटपटा रहे हैं।
उनके विरोधियों को भी लग रहा है कि उन्हें चार साल तक ट्रंप को झेलना पड़ेगा। लेकिन जादू-टोना में विश्वास करने वाली अमरीकी महिलाएं शायद ऐसा नहीं मानती हैं।
अमरीका में जादू-टोना में विश्वास रखने वाले लोगों ने शुक्रवार रात 12 बजे ट्रंप से मुक्ति पाने के लिए सामूहिक अनुष्ठान किया और कार्यक्रम की तस्वीरों को सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पोस्ट कर दिया।
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देखते ही देखते जादू-टोना से जुड़े इस सामूहिक ग्रुप से करीब दस हजार लोग जुड़ गए।
ट्रंप पर बरसे ऑस्कर विजेता ईरानी निर्देशक
तेहरान। ईरानी निर्देशक असगर फरहादी ने आप्रवासियों और मुख्य रूप से सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमरीका में प्रवेश पर प्रतिबंध को अमानवीय बताते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीखी आलोचना की है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
उल्लेखनीय है कि ट्रंप की निंदा करने वाले असगर फरहादी की फिल्म ‘दी सेल्समैन ‘ को विदेशी भाषा में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार दिया गया है। लेकिन फरहादी ने समारोह का बहिष्कार किया और उनकी जगह दो ईरानी प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
पुरस्कार समारोह के दौरान फरहादी के बयान पढ़े गए जिसमें कहा गया है कि अमरीका द्वारा दुनिया के कुछ देशों को दुश्मन की श्रेणी में रखे जाने उन्हें डर लगता है। उल्लेखनीय है कि अमरीका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने आप्रवासियों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया था जिस पर अदालत ने रोक लगा दी थी, लेकिन ट्रंप प्रशासन अब इस संबंध में नए आदेश लाने की तैयारी कर रहा है।