Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
‘पद्मावती’ के लिए दीपिका लेंगी 12.65 करोड़ रुपए – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ‘पद्मावती’ के लिए दीपिका लेंगी 12.65 करोड़ रुपए

‘पद्मावती’ के लिए दीपिका लेंगी 12.65 करोड़ रुपए

0
‘पद्मावती’ के लिए दीपिका लेंगी 12.65 करोड़ रुपए
with Rs 12.65 crore for Padmavati, is Deepika padukone has being paid
with Rs 12.65 crore for Padmavati, is Deepika padukone has being paid
with Rs 12.65 crore for Padmavati, is Deepika padukone has being paid

मुंबई। दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जिनके अभिनय का लोहा मुंबई फिल्‍म इंडस्‍ट्री के अलावा हॉलीवुड भी मानने लगा है।

यही वजह है कि उन्‍होंने पिछले दिनों हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ की शूटिंग खत्म की है और फिर एक बार वे बॉलीवुड फिल्‍म शूटिंग के लिए अपनी तैयारी में व्‍यस्‍त हो गई हैं। अपनी इसी लगातार की सफलता के बाद अब उन्‍होंने अपनी फीस में भी काफी इजाफा कर दिया है।

दीपिका जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। सूत्रों की मानें तो भंसाली की ‘पद्मावती’ के लिए दीपिका पादुकोण को 12 करोड़ 65 लाख रुपए मिलेंगे।

यदि यह बात सच निकलती है बॉलीवुड की हालिया सभी महिला नेत्रियों में दीपिका सभी बॉलीवुड एक्ट्रेस को एक्‍टिंग के मेहेनताने की प्राप्‍ति के मामले में पीछे छोड़ने में कामयाब कहलाएंगीं।

अभी कुछ वक्‍त पहले तक दीपिका एक फिल्म के लिए सिर्फ 1 करोड़ रुपए ही फीस लिया करती थीं। जिसमें कि बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी फिल्म ‘रामलीला’ के लिए दीपिका को एक करोड़ रुपये ही मिले थे। इसकी सफलता के बाद दीपिका ने अपनी फीस में भी इजाफा कर दिया।

उधर, फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए दीपिका को 7 करोड़ रुपए बतौर एक्‍टर्स मेहनताना मिले थे। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इस फिल्‍म में जिस अंदाज के साथ दीपिका ने काम किया उसे सभी ने खूब सराहा।

यहां तक कि इस फिल्‍म के बाद ही उन्‍हें हॉलीवुड का ऑफर मिला और वे विन डीजल के अपोजिट हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के काम में व्‍यस्‍त हो गईं। अब हॉलीवुड फिल्म में काम करने के बाद उनकी फीस पहले की तुलना में बहुत बढ़ गई है।