Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जब रियलिटी स्टार किम को हुई शोहरत से खीझ – Sabguru News
Home Entertainment जब रियलिटी स्टार किम को हुई शोहरत से खीझ

जब रियलिटी स्टार किम को हुई शोहरत से खीझ

0
जब रियलिटी स्टार किम को हुई शोहरत से खीझ
woe is me! kim kardashian complains she need a 'day off' and hates pregnant and 'fat' pap photos
kim kardashian
woe is me! kim kardashian complains she need a ‘day off’ and hates pregnant and ‘fat’ pap photos

लॉस एंजेलिस। टेलीविजन रियलिटी स्टार किम कर्दशियां का कहना है कि वह जब प्रेगनेंट थीं तो उन्हें अपने शो कीपिंग अप विद कर्दशियन्स के लिए फोटो खिंचवाना या वीडियो बनवाना पसंद नहीं था।

किम ने एक पत्रिका को बताया कुछ ऎसे क्षण हैं जब मन होता था कि मीडिया मेरी तस्वीरें न खींचे विशेषकर जब मैं प्रेगनेंट थी और मोटी दिखती थी लेकिन इसके बावजूद किम अपना शो कीपिंग अप विद द कर्दशियन्स नहीं छोड़ना चाहती थीं।

किम ने पूर्व में इस बारे में बताया था कि उनके लिए गर्भावस्था वजन का बढ़ना और बेटी नर्थ के जन्म के बाद वजन घटाना कैसे चुनौतीपूर्ण था लेकिन अब जब उनकी एक साल की बेटी उन्हें सुबह में प्यार करती है तो किम के लिए वह दिन का सबसे अच्छा समय होता है।

किम ने कहा कि मेरी आंखें खुलेंगी और वह अपनी नाक मेरे चेहरे पर फेरने लगेगी। मैं आंखे खोलती हूं और वह मुझे देखकर कुछ ऎसे प्रतिक्रिया देती हूं कि ओह आप यहां हो। यह मेरे दिन की सबसे प्यारी और मनपसंद चीज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here