Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई महिला की हत्या के मामले में 4 अरेस्ट - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई महिला की हत्या के मामले में 4 अरेस्ट

प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई महिला की हत्या के मामले में 4 अरेस्ट

0
प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई महिला की हत्या के मामले में 4 अरेस्ट
Woman caught in a compromising situation with lover, murdered
Woman caught in a compromising situation with lover, murdered
Woman caught in a compromising situation with lover, murdered

भरुच। भरुच की आमोद तहसील के सरभाण गांव में 28 जनवरी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ी गई पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया था।

इस मामले में पुलिस ने हत्यारे पति व उसके माता पिता को पकडऩे के बाद सबूतो को नष्ट करने के मामले में मदद करने वाले अन्य चार लोगो को सोमवार को अरेस्ट करने में सफलता हासिल की।

आमोद तहसील के सरभाण गांव में रहने वाले धुला भाई बसावा काफी दिनों से सौराष्ट्र में मजदूरी करने के लिए गया था। यहां उसे पत्नी के भरुच जिले के वेडच गांव के रहने वाले लालिया नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होने की जानकारी मिली थी।

28 जनवरी को धुला भाई अपने गांव आया था। शाम को पांच बजे उसने अपनी पत्नी हंसा को प्रेमी लालिया के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। गुस्से में आकर धुला भाई ने पत्नी हंसा के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी थी।

पति को देखने के बाद पत्नी का प्रेमी स्थल से फरार हो गया था। पत्नी की नृशंस हत्या के बाद पति ने अपने चार दोस्तो की सहायता से लाश को श्मशान में लाकर जला दिया था व सबूतों को नष्ट कर दिया था।

घटना के बारे में मृतक के हंसा के दयादरा गांव में रहने वाली मौसी सुमन बेन बसावा ने आमोद पुलिस स्टेशन के पीएसआई जगदीश परमार के पास जाकर हंसा की हत्या किए जाने की बात बताकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

प्राथमिकी के आधार पर पीएसआई जगदीश परमार ने तत्काल कार्रवाई कर सरभाण गांव में से धुला की माता मधुबेन व पिता शंकर भाई से पूछताछ की जिसमें पता चला कि हंसा की हत्या उसके पति ने ही की थी।

पुलिस ने इस मामले में पति धुला के साथ उसके पिता व माता को भी गिरफ्तार कर लिया था। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी सहित अन्य सबूतो को कब्जे में कर लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने आमोद कस्बे के अलकापुरी फलिया में रहने वाले भाईलो उर्फ राजेश बसावा, महेश राठोड़, जगदीश बसावा व मगन बसावा को सहायता देने के मामले में गिरफ्तार किया।