Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पति के अवैध संबंध, पत्नी ने बेटी के साथ जहर खाकर की खुदकुशी – Sabguru News
Home Breaking पति के अवैध संबंध, पत्नी ने बेटी के साथ जहर खाकर की खुदकुशी

पति के अवैध संबंध, पत्नी ने बेटी के साथ जहर खाकर की खुदकुशी

0
पति के अवैध संबंध, पत्नी ने बेटी के साथ जहर खाकर की खुदकुशी
woman commits suicide with daughter by consuming poison
woman commits suicide with daughter by consuming poison
woman commits suicide with daughter by consuming poison

कानपुर। महाराजपुर थानाक्षेत्र में एक महिला ने अपने पति के दूसरी महिला से अवैध संबंध के शक होने पर मासूम बेटी के साथ जहर खाकर गुरुवार को अपनी जान दे दी।

बहू व पोती की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। जबकि बेटी व नातिन की मौत के बाद मायके पक्ष ने दामाद पर दहेज उत्पीड़न व हत्या का आरोप लगाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजपुर के फुफवार गांव में रहने वाला अनीश विश्वकर्मा की शादी तीन साल पहले पिंकी (22) से पूरे रीति रिवाज से हुई थी। दम्पती परिवार के दो साल की बेटी परी थी। किसान खेती किसानी करके अपना व परिवार का जीवन यापन करता था।

रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह किसान खेत में काम करने चला गया। पति के खेत जाने के बाद ही पत्नी ने अपनी दो साल की बेटी परी को चूहा मारने वाली दवा खिला दी और खुद भी खा ली। थोड़ी देर बाद दोनों ही मां-बेटी के मुंह से झाग निकला और मौत हो गई।

घटना की जानकारी परिवार को हुई, तो कोहराम मच गया। पति ने मामले की जानकारी मायके पक्ष को देते हुए सूचना पुलिस को दी। मायके पक्ष से आये भाई व रिश्तेदारों ने पिंकी की हत्या का आरोप दामाद उसके परिवार पर लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझाया तो मायके पक्ष ने यह आरोप लगाया है कि अनीश का गैर महिला से संबध होने के चलते वह पिंकी को बहुत प्रताड़ित करता था। जिसके चलते बहन ने यह कदम उठाया है।

थानेदार का कहना है कि मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम भेज कर मामले की जांच की जा रही है।